बिजली कंपनी के एमडी ने उच्चदाब उपभोक्ताओं से किया संवाद

-उच्चदाब उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं की दी जानकारी

भिण्ड, 14 जुलाई। मालनपुर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में विगत शाम उच्चदाब उपभोक्ताओं से बैठक में संवाद करते हुए कहा कि कार्यक्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक उच्चदाब उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए बिजली कंपनी कृतसंकल्पित है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक उच्चदाब उपभोक्ता कंपनी के राजस्व में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्हें विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाएं प्राथमिकता से दी जा रही हैं। प्रबंध संचालक ने संवाद के दौरान औद्योगिक उच्चदाब उपभोक्ताओं को बताया कि कंपनी द्वारा औद्योगिक उच्चदाब उपभोक्ताओं से निरंतर संवाद बनाए रखने के लिए कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में रिलेशनशिप मैनेजर नियुक्त किए गए हैं, जिनके माध्यम से कंपनी द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। संवाद के दौरान औद्योगिक उच्चदाब उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति एवं विभिन्न समस्याओं से प्रबंध संचालक को अवगत कराया एवं प्रबंध संचालक द्वारा इस संबंध में सभी मैदानी अधिकारियों और रिलेशनशिप मैनेजरों को उच्चदाब उपभोक्ताओं से निरंतर संवाद बनाए रखने तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उच्चदाब उपभोक्ताओं की एकीकृत बिलिंग कंपनी मुख्यालय से हो रही है वहां के अधिकारियों से उच्चदाब उपभोक्ता संवाद बना सकते हैं।
प्रबंध संचालक सिंघल ने संवाद के दौरान उच्चदाब उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे विद्युत बिलों का भुगतान समय पर करें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश औद्यौगिक विकास निगम, चंबल के कार्यपालक निदेशक प्रतुल सिन्हा, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक वाणिज्य सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक नितिन मांगलिक, दिनेश सुखीजा सहित औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के सभी उच्चदाब उपभोक्ता बैठक में शामिल रहे।