भिण्ड, 14 जुलाई। गोरमी नगर परिषद की ओर से कल्याण पुरा चौराहे पर लोगों के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने की मंशा से लगवाया गया वाटर कूलर (प्याऊ) शो पीस बनाकर रह गया है।
विगत सप्ताह भर से फ्रीजर खराब पड़ा है, उसमें पानी नही भरा जा रहा। जिससे लोगों को दुकान से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। यहां मेहगांव और पोरसा से आने वाली बस रुकती हैं। प्रतिदिन यहां दो हजार के करीब लोग आते हैं, लेकिन पीने के पानी की व्यवस्था न होने से लोग काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि फ्रीजर बंद है, हैण्डपम्प भी नहीं है, ऐसे में हम क्या करें। यात्री मनीष नरवरिया का कहना है कि नगर परिषद की तरफ से लगाए गए फ्रीजर शो पीस हैं, उनमें पानी नहीं आता। शंकर शाक्य का कहना है कि पिछले दो हफ्ते से यह खराब है, इसकी टोंटी टूटी है। जिसे सही कराने नगर परिषद का कोई कर्मचारी नहीं आया।