मोहर्रम पर ताजियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए : एडीएम

-जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 14 जुलाई। अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय की अध्यक्षता में जिले में मोहर्रम के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, एएसपी संजीव पाठक सहित अन्य अधिकारी, समिति सदस्य उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि मोहर्रम के दिन शहर में पुलिस पेट्रोलिंग की जाए, जहां-जहां मस्जिद, कर्बला है उस स्थान पर पुलिस की व्यवस्था की जाए, कर्बला वाले स्थान पर लाईट एवं पानी के टेंकरों की व्यवस्था की जाए। ताजिया का जुलूस निकलने वाले रास्तों पर ऐसे अनुपयोगी बेनर अथवा जीर्णशीर्ण बेनरों को हटाया जाए जिससे ताजिया निकलते समय व्यवधान उत्पन्न न हो। अटेर रोड पर जाम की समस्या को देखते हुए यातायात सुगम बनाने हेतु पुलिस द्वारा ट्रेफिक पुलिस की उचित व्यवस्था कराई जाए तथा ट्रेफिक व्यवस्था के लिए बेरीकेड्स भी लगाए जाएं।
उन्होंने कहा कि ताजियों के जुलूस में तलवार एवं चाकू आदि धारदार हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई जाए, मोहर्रम की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए पृथक-पृथक मार्ग की व्यवस्था की जाए। जिससे कि कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, सीएमओ की टीम ताजिये के रूट एसडीएम भिण्ड से समन्वय कर संयुक्त रूप से भ्रमण कर सुगम व्यवस्था बनाएं। अपर कलेक्टर भिण्ड द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एंबुलेंस चालू हालत में मय चालक के नियत स्थानों पर रखे जाना सुनिश्चित करें, सभी डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर रहें। उन्होंने नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि संपूर्ण जिले में मस्जिदों के आस-पास साफ सफाई, पानी के टेंकर व्यवस्था की जाए तथा ताजियों के निकलने के दौरान रास्ते में पडऩे वाले बड़े पेड़ों की टहनियों को छटवा दिया जाए।
उन्होंने एमपीईबी को निर्देशित कर कहा कि मोहर्रम त्यौहार में ताजियों के जुलूस निकलने वाले रास्तों में बिजली के तारों को ऊंचा किया जाए। अपर कलेक्टर ने समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाने के आश्वासन देते हुए उपस्थित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए तथा मोहर्रम के त्यौहार को शांति एवं सदभावना पूर्ण रूप से मनाए जाने की सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की गई। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि नगर पालिका अधिकारी, एसडीएम, पुलिस अधिकारी सीएसपी भिण्ड जहां-जहां मोहर्रम का आयोजन होना है उनका निरीक्षण करेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक द्वारा उपरोक्त सभी सुझावों पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई।