-कलेक्टर ने यादवन का पुरा विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
भिण्ड, 14 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय यादवन का पुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर शिक्षकों की उपस्थिति एवं बच्चों की कक्षा में उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर वहां शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाए जाने की पद्धति का अवलोकन किया। साथ ही बच्चों से पाठ पढ़वाकर उनके शैक्षणिक स्तर को भी परखा।
चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद ने तहसीलदार गोहद के प्रतिवेदन पर से मप्र राजस्व पुस्तक परिपत्र (संशोधित) के खण्ड छ: क्र.4 के परिशिष्ट-1 की कण्डिका (पांच) (2-क) में निहित प्रावधानों के अनुसार मृतक हरेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र मुकेश प्रताप सिंह राणा निवासी ग्राम चितौरा की मृत्यु बंधा में डूबने से हो जाने से मृतक के निकटतम वारिस पिता मुकेश प्रताप सिंह राणा को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।