भिण्ड, 14 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी लहार मण्डल की बैठक 15 जुलाई सोमवार को सुबह 10.30 बजे आहूत की गई है।
मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह बघेल के अनुसार भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री, मण्डल महामंत्री बाबूलाल टेगोर ने बताया कि बैठक में पार्टी की गतिविधियों को और तेज करने हेतु व्यापक विचार विमर्श कर आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की जाएगी। इस अवसर पार्टी के मण्डल पदाधिकारी, समस्त कार्यसमिति सदस्य, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित समस्त मण्डल निवासरत वरिष्ठ नेतागण, जनप्रतिनिधि, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता, चुनावी गतिविधियों में शामिल रहे भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।