भिण्ड, 14 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने प्रशासनिक दृष्टि से अस्थाई रूप से जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पदस्थ उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर उनके थाने बदल दिए हैं।
स्थानांतरित उप निरीक्षकों में कौशलेन्द्र सिंह को थाना मेहगांव से थाना बरासों पदस्थ किया है। इसी प्रकार उपनिरीक्षक अजय यादव को थाना अमायन से थाना देहात, वैभव तोमर को नयागांव से थाना अमायन, कल्याण सिंह को शहर कोतवाली से थाना नयागांव, सोहनीश तोमर को थाना ऊमरी से थाना सुरपुरा, ध्यानेन्द्र सिंह को लहार से गोरमी, आशीष यादव को थाना असवार से लहार, नीतेन्द्र मावई को पुलिस चौकी अकोड़ा से पुलिस थाना असवार, अरविंद सिकरवार को थाना बरासों से शहर कोतवाली, अभिषेक राय को थाना गोरमी से रौन, विवेक शर्मा को पुलिस लाइन भिण्ड से थाना मेहगांव, रवि तोमर को पुलिस लाइन से थाना गोहद तथा उप निरीक्षक अमित सिकरवार को पुलिस थाना सुरपुरा से थाना ऊमरी पदस्थ किया गया है।