भिण्ड, 04 जुलाई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल मार्गदर्शन और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के नेतृत्व में तैयार किया गया 2024-25 का बजट आमजन की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला जन कल्याणकारी बजट है। यह बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है जो मप्र को और समृद्ध करेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के कानून एवं विधि विभाग संयोजक अर्पित मुदगल ने मप्र बजट 2024-25 का स्वागत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि युवाओं को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षा क्षेत्र में वर्ष 2024-25 में 52 हजार 682 करोड़ रुपए का प्रावधान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए 586 करोड़ रुपए का प्रावधान एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में तीन और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संचालित करने के लिए मैं पुन: मप्र सरकार का अभिनंदन करता हूं। शिक्षित युवा जो रोजगार की तलाश में हैं उनके लिए पुलिस में 7500 एवं शिक्षकों की 11 हजार भर्तियां तथा शासकीय सेवाओं के परीक्षा आवेदन की फीस कम करने का निर्णय युवाओं के प्रति सरकार की अति संवेदनशीलता दर्शाती है। यह समाज के सभी वर्गों के कल्याण को समाहित करता हुआ एक सर्वांगीण बजट मप्र के चहुंमुखी विकास को नये आयाम देगा।
मुदगल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मप्र के अंदर भाजपा की डबल इंजन सरकार लगातार चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है।