सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण न करने वाले 35 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 04 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण न करने वाले 35 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब सात दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, सिविल सर्जन भिण्ड डॉ. आरके मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी संजय कुमार जैन, आरटीओ भिण्ड श्रीमती स्वाति पाठक, उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा, डाईट प्राचार्य पीपी पचौरी, श्रम निरीक्षक भिण्ड मनीष झा, तहसीलदार मेहगांव अभिषेक कुशवाह, तहसीलदार लहार उदय सिंह जाटव, तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा, जिला संयोजक हरिओम सिंह जादौन, सीएमओ भिण्ड यशवंत वर्मा, सीडीपीओ मेहगांव महावीर सिंह, तहसीलदार मिहोना महेश माहौर, सीडीपीओ गोहद संदीप मौर्य, सीएमओ नगर गोहद प्रीतम मांझी, सीडीपीओ अटेर राहुल गुप्ता, बीएमओ मेहगांव डॉ. मनीष शर्मा, बीएमओ रौन डॉ. अनिल शर्मा, सीडीपीओ ग्रामीण श्रीमती रिचा भदौरिया, तहसीलदार भिण्ड मोहनलाल शर्मा, माईनिंग निरीक्षक भिण्ड संजय धाकड़, डीईओ लहार रविन्द्र कुमार बांगरे, बीईओ गोहद श्रीमती मंजू बरोदिया, तहसीलदार गोरमी मनीष दुबे, बीएमओ गोहद डॉ. वासुदेव शिकारिया, बीईओ भिण्ड उमेश सिंह भदौरिया, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक भिण्ड पंकज शर्मा, बीईओ रौन अरुण मिश्रा, बीईओ अटेर कृष्णगोपाल शर्मा, सीडीपीओ लहार अजयदेव जाटव, सीडीपीओ भिण्ड शहरी श्रीमती रजनी करोरिया, बीएमओ लहार डॉ. विजय शर्मा एवं नायब तहसीलदार पीपरी अजेन्द्र नाथ प्रजापति शामिल हैं।