विधानसभा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा को कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की सजा

विधानसभा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा को कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की सजा

प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ की एक अदालत ने 6 महीने कारावास की सजा सुनाई है. साथ में कोर्ट ने एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है उन्‍हें 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दोषी पाया गया है. एमपी-एमएलए कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने सजा सुनाई, हालांकि, सजा सुनाए जाने के तुरंत ही कोर्ट ने रीता बहुगुणा जोशी को 25-25 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई।