नशे को छोड़ो,रिश्ते जोड़ो- संजय सिंह

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2024 को चौधरी रूपनाथ दुबे समाज कल्याण समिति द्वारा मध्य निषेधक संकल्प दिवस का आयोजन किया गया

आयोजन का मुख्य उद्देश्य एवं तथा समाज के सभी वर्गों को मद्यपान तथा मादक पदार्थ के दुष्परिणामों से जागरूक किया गया इस दिवस पर मादक द्रव्यों तथा मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प दिलाया एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प नशा प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जन जागृति एवं जन चेतना का निर्माण किया जाए

वाल्मी भोपाल से मास्टर ट्रेनर संजय सिंह ने कहा युवा देश का भविष्य है युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया एवं नशा सेवन न केवल शरीर बल्कि आत्मा को भी क्षति पहुंचती है

समाजसेवी सुनील दुबे के द्वारा युवाओं को नशा मुक्ति को लेकर जानकारी दी गई एवं नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई

जिला पंचायत भिंड वी.एस.ए. योगेश यादव के द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देकर संगोष्ठी ,परिचर्चा, प्रदर्शनी एवं सफाई अभियान चलाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे अंकित दुवे, सार्थक सेंगर,समर्थ मिश्रा, रवि बाजपेई,शक्तिमान शुक्ला, प्रियांशु यादव ,सिवान शर्मा, सागर शर्मा, योगेंद्र ,राजवीर सिंह, कृष्ण ,राहुल ,प्रियांशु ,नवीन, वैभव दुबे आदि