भिण्ड, 25 जनवरी। भिण्ड जिला कांग्रेस कार्यालय बीटीआई रोड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस पर मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एडवोकेट हेमंत कटारे सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का संदेश वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।