राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आज जिपं सभागार में

जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर भी होगा कार्यक्रम का आयोजन

भिण्ड, 24 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को मतदाताओं को जागरुक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) को पत्र जारी कर कहा कि 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला एवं मतदान केन्द्रों पर समारोह पूर्वक आयोजित करने के संबंध में जिले से लेकर बूथ स्तर तक अपने अधीनस्थों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराएं तथा समारोह के आयोजन के संबंध में निर्देशित करें।