भिण्ड, 24 जनवरी। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भिण्ड जिले में आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। स्वागत में भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन और भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ बंगला बाजार पर सिंधिया के पहुंचते ही पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया तथा केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को पटका डालकर, पगडी पहनाकर एवं राम मन्दिर की तस्वीर को भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एक ऐसे लोकप्रिय नेता है जो सदैव पार्टी कार्यकर्ता की बात करते हैं और पार्टी के अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता की चिंता करते हैं। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग में सदैव विकास के लिए तत्पर रहे हैं और संभाग में अनेक विकास कार्य कराए है और सिंधिया ने सदैव युवाओं को बढाया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्री कृष्णकांता तोमर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरोज जोशी, सीमा शर्मा, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया, अमित जैन, धर्मेन्द्र टंटी राजावत, धर्मेन्द्र तिवारी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा, अवधेश कुशवाह, माताप्रसाद सोनी, अवनीश त्रिपाठी, राकेश चौधरी, पवन जैन, मयंक जैन, अजीत जैन, श्यामकिशोर दीक्षित, सोनू शर्मा, मनोज जैन, प्रशांत सोनी, प्रतीक पाण्डे, रामू तोमर, सौरभ सोनी, प्रशांत शर्मा, विपिन भदौरिया, अरुण भार्गव, अनुज पाण्डे, शेरू जैन, मंगल सोनी, राघवेन्द्र व्यास आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।