भिण्ड, 18 जनवरी। समाजसेवी, संस्कार शिक्षा अकादमी के संस्थापक एवं भाजपा नेता गोकुल परमार ने 22 जनवरी को होने जा रहे राम जन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष यह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने समाजसेवा में अग्रणी रहने वाले पत्रकारों का सम्मान किया। इस दौरान उनके साथ अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे।
ज्ञात हो पूर्व में राम जन्मभूमि को लेकर हुए आंदोलन में परमार ने भी भाग लिया था। गोरमी व आस-पास से बाबरी ढांचा गिराने अयोध्या पहुंचे लोगों का नेतृत्व उन्हीं के द्वारा किया गया था। यह जानकारी उन्होंने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया को उस वक्त के आंदोलन में गोरमी व आसपास से 500 से अधिक कार्यकर्ता रवाना हुए थे, लेकिन मुलायम सरकार ने हमें चंबल पर ही गिरफ्तार करवा लिया था। इसके बाद भी हमने अपना आंदोलन जारी रखा और राम जन्मभूमि के ऊपर बनी हुई बाबरी मस्जिद को ढहा दिया। उन्होंने कहा कि कई बरसों की कठिन तपस्या व कई कार्य सेवकों के प्राण न्योछावर होने के बाद आज यह भव्य अवसर आया है। इस अवसर में हमारे पत्रकार भाइयों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके उपलक्ष्य में हमने नगर के सभी पत्रकारों का सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान दलवीर सिंह तोमर, केशव सिंह भदौरिया, ओमसिंह भदौरिया, राकेश सिंह तोमर, प्रमोद सिंह भदौरिया, राकेश परमार, रामप्रताप यादव, प्रेम नारायण मिश्रा, अंकित परमार, अंशुमन परमार व अन्य समाजसेवी, कार्यकर्ता एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।