भिण्ड, 18 जनवरी। मप्र शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला 19 एवं 20 जनवरी को जिले के दो दिवसीय प्रवास पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला 19 जनवरी को सुबह 10 बजे मेहगांव से रौन के लिए प्रस्थान कर सुबह 11.50 बजे कालिका माता मन्दिर रौन पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम तथा पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे। दोपहर दो बजे कालिका माता से प्रस्थान कर 2.30 बजे रौन जाएंगे तथा पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। शाम चार बजे रौन से रवाना होकर 4.30 बजे ग्राम मेहदवा आश्रम आगमन एवं भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। 5.30 बजे ग्राम मेहदवा आश्रम से प्रस्थान कर सात बजे मेहगांव पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम मेहगांव में ही करेेंगे। 20 जनवरी को सुबह 11 बजे मेहगांव से गोरमी के लिए रवाना होकर 11.45 बजे गोरमी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर तीन बजे गोरमी से मेेहदोली के लिए प्रस्थान कर 3.20 बजे मेहदोली पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत शाम चार बजे मेहदोली से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करें।
मंत्री शुक्ला मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में गौरवशाली गणतंत्र दिवस-26 जनवरी का जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड के मैदान पर मनाया जाएगा। मुख्य समारोह में मंत्री शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।