भिण्ड, 10 जनवरी। मेहगांव नगर वार्ड क्र.दो निवासी सुधा-राजकुमार राठौर की पुत्री डॉ. सुजाता राठौर ने बडोदरा गुजरात यूनिवर्सिटी से बीएएमएस, एमडी आयु की ड्रिग्री हासिल कर भिण्ड जिले के साथ मेहगांव का नाम रोशन किया है। बेटियां पढऩे में आगे रहती हैं यह डॉ. सुजाता ने साबित कर दिया है।
उनके पिता राजकुमार राठौर ने बताया कि बेटी सुजाता बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी, उसकी लगन मेहनत ने आज उसे डॉक्टर बनाया, हमारा सम्मान बढाया। हमे गर्व हैं अपनी बिटिया पर, ईश्वर सबको ऐसी बेटी दे। ईश्वर की कृपा से डॉ. सुजाता आज उसी कॉलेज में असिटेंट प्रोफेसर पद पर पदस्थ हुई हैं। वे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अध्यापन कराने का कार्य करेगी। डॉ. सुजाता ने अपने विद्यार्थी जीवन में कठिन परिश्रम के बल पर डॉक्टर एंव प्रोफेसर की डिग्री हासिल करने मे सफलता अर्जित की। डॉ. सुजाता की मां भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर ने बताया कि बेटी सुजाता ने प्रायमरी से लेकर हायर सेकण्ड्री व डाक्टर की पढाई तक दिन रात कठिन परिश्रम किया, भगवान की कृपा से उसको विवेक के मार्ग सदैव मिलता गया। डाक्टर सुजाता के परिजनों एंव शुभचिंतकों मे खुशी की लहर के साथ-साथ लोगों ने डाक्टर सुजाता राठौर को शुभकामनाएं बधाई दी। बधाई देने वालों में व्यापार मण्डल व गणमान्य नागरिक शामिल हैं।