भिण्ड, 10 जनवरी। जैन उमाविद्यालय एवं जैन महाविद्यालय भिण्ड की संचालन समिति श्री भदावर प्रांतिक दिगंबर जैन सभा भिण्ड का तीन वर्ष के लिए सर्व सम्मति से निर्वाचन कर लिया गया है। समिति को मप्र सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम की धारा 27 के तहत असिस्टेंट रजिस्टार फम्र्स एवं संस्थाएं ग्वालियर-चंबल संभाग ग्वालियर ने अनुमोदित कर दिया है। सूची में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, ऑडीटर के अलावा 15 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं।
संस्था अध्यक्ष प्रभाष जैन अडोखर ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि असिस्टेंट रजिस्टार फम्र्स एवं संस्थाएं ग्वालियर-चंबल संभाग ग्वालियर द्वारा अनुमादित सूची के अनुसार प्रभाष जैन अडोखर को अध्यक्ष, धर्मेन्द्र जैन को उपाध्यक्ष, संजय जैन को सचिव, मनीष जैन को संयुक्त सचिव, मुकेश जैन को कोषाध्यक्ष एवं पंकज जैन चंदौरिया को ऑडीटर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में विनोद कुमार जैन पन्ना, शैलेन्द्र जैन, मुकेश कुमार जैन, विनोद जैन, नवीन जैन, अमित जैन, अजय जैन, विमल जैन, प्रभाष चन्द्र जैन, चक्रेश जैन, जितेन्द्र जैन, मनीष जैन, देवेन्द्र जैन, सनत कुमार जैन एवं जितेन्द्र जैन को शामिल किया गया है।