भिण्ड, 05 जनवरी। मौ नगर के वार्ड क्र.दो निवासी स्व. कपूर सिंह यादव की धर्मपत्नी भागवती देबी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गई हैं। उनके निधन पर पत्रकार हीरासिंह यादव, गुलाब सिंह, वीरेन्द्र सिंह, हरिचरन सिंह, सुंदरलाल (गुडू), राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र यादव, पंचम सिंह नेताजी आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर सात को
भिण्ड। भारत विकास परिषद इकाई भिण्ड, द हार्ड केयर सेंटर ग्वालियर एवं राजरानी सोशल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सात जनवरी रविवार को नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन कर्ताओं ने बताया कि डॉ. आशीष चौहान के पिताजी की सातवीं पुण्य स्मृति दिवस पर रविवार को नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शहर के अटेर रोड स्थित बडे हनुमान मन्दिर परिसर में किया जाएगा। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच चिकित्सक के परामर्श अनुसार नि:शुल्क रहेगी।