रौन में कृति लोकार्पण समारोह एवं कवि सम्मेलन सात को

भिण्ड, 04 जनवरी। खुशबू सामाजिक संस्था रौन के तत्वावधान में कृति लोकार्पण समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन जैतपुरा रोड रौन स्थित श्रेष्ठ प्रीतम पैलेस में सात जनवरी रविवार को दोपहर एक बजे से किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संस्था के सचिव शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के संयुक्त सचिव लोककवि शिरोमणि प्रसाद बघेल अनुरागी की दो काव्य कृतियां ‘मत बेचो ईमान’ एवं ‘कुछ कर दिखाएंगे’ का लोकार्पण किया जाएगा। इस साहित्यिक आयोजन की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएमएचओ डॉ. विनोद सक्सेना मौजूद रहेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला आबकारी अधिकारी ग्वालियर अंशु सिंह, जीवजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की प्राध्यापक डॉ. ज्योत्सना सिंह, आबकारी निरीक्षक ग्वालियर डॉ. लोकेश तिवारी, नगर परिषद रौन की अध्यक्ष रिंकी बघेल एवं उपाध्यक्ष मेवालाल बघेल मौजूद रहेंगे। अतिथि वक्ता के जिला पंचायत भिण्ड के नंदराम उपाध्यक्ष बघेल होंगे।
कविता पाठ के लिए डॉ. अरविन्द बरुआ ररी, डॉ. कैलाश नारायण प्रजापति लहार, हरिहर सिंह मानसभृंग लहार, श्यामसुंदर श्रीवास्तव कोमल लहार, जगतपाल सिंह कुशवाह असनेहट, जयप्रकाश पाण्डेय चाचा रौन, हरीबाबू शर्मा निराला मिहोना, मुन्नालाल गुप्ता मिहोना, नागेन्द्र सिंह निर्वाण भीमनगर, सुरेन्द्र शर्मा ररी, कुंअर सिंह बसंत रौन एवं आकाश शर्मा ग्वालियर को आमंत्रित किया गया है।