लोड ज्यादा बता व प्राइवेट कॉलोनियों में धांधलीबाजी कर कुछ भ्रष्ट कर्मचारी काफी समय से भर रहे अपनी जेबें
भिण्ड, 04 जनवरी। बिजली विभाग द्वारा मालनपुर नगर में बिल वसूली के नाम पर बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। बार-बार बंद हो रही बिजली के कारण दुकानदारों से लेकर ग्रहणियों और विद्यार्थी वर्ग को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। मालपुर के ग्रामीण इलाकों में दो घण्टे की कटौती के नाम पर छह से आठ घण्टे तक विद्युत कटौती की जा रही है। इस संबंध में विभाग की ओर से कोई पूर्व में सूचना भी नहीं दी जा रही है। बुधवार और गुरुवार को छह से सात घण्टे तक बिजली कटौती की गई, इससे घरों में पेयजल से लेकर घरेलू व जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं।
स्थानीय निवासी देवेन्द्र कुमार, नीलिमा और राकेश कुमार का कहना है कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही यह समस्या प्रकट हो जाती है। मेंटिनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी कटौती जारी है, बिजली विभाग की ओर से प्रतिवर्ष मेंटिनेंस का कार्य किया जाता है, लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, इसके बावजूद मालपुर नगर में बिजली गुल हो रही है। इस कटौती के कारण रोज मर्रा के काम व दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। मालनपुर नगर के सभी 15 वार्डों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। अधिकारियों से पूछने पर फाल्ट व काम चल रहा है, यह कहकर अपना पल्ला झाड लेते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद ग्रामीण रहिवासी क्षेत्र में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है कि बिजली विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा बिजली बिल वसूली के नाम पर अच्छी कमाई करने में लगे हुए हैं। उपभोक्ताओं को ज्यादा लोड का झांसा देकर रुपए बैठने का काम जोरों पर चल रहा है। मालनपुर ग्रामीण की लाइट खराब होने पर उसे बनाने के लिए 300 से 500 रुपए की मांग कर्मचारियों द्वारा की जाती है, तब कहीं कर्मचारी लाइट सुधारने आते हैं। इस कारण लोगों को मजबूरन उनकी बात मान पैसे देना पडता है, कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के कारण पूरा बिजली विभाग बदनाम हो रहा है। काफी नई-नई कंपनियों व प्राइवेट कॉलोनियों में बिजली विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा अच्छी खासी मोटी कमाई करते रहते हैं।
जब इस संबंध में बिजली विभाग के डीई से पूछा गया कि मालनपुर में कुछ दिनों से पांच से छह घण्टे तक बिजली कटौती की जा रही है क्यों? तो उनका कहना था कि आठ-दस दिन से लोड ज्यादा होने के कारण यह समस्या आ रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या बिजली बिल वसूली के कारण लाइट की कटौती की जा रही है? तो उनका कहना था कि ऐसा नहीं है, मालनपुर में मुश्किल से मुश्किल 10 प्रतिशत उपभोक्ता ही बिल भर रहे हैं।
इनका कहना है-
मालनपुर नगर में लोगों एवं दुकानदारों को बिजली कटौती के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। रोजाना सात-आठ घटे बिजली की कटौती की जा रही है, यह बिजली विभाग की लापरवाही है।
राधाकृष्ण कुशवाहा, अध्यक्ष, नगर कांग्रेस मालनपुर