नौकरी लगवाने के नाम ठगे डेढ लाख रुपए, मामला दर्ज

भिण्ड, 27 दिसम्बर। रौन थाना क्षेत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से डेढ लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी द्वारा दिए गए आवेदन पर से जांच के उपरांत आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादंवि के तहत प्रकरण दज्र कर लिया है।
रौन थाने में पदस्थ सउिन कम्पोटर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 दिसंबर को फरियादी रौनक राठौड ने थाना पुलिस को एक शिकायती आवेदन देकर बताया कि ग्राम शिकरी जागरी थाना लहार निवासी रोहित पुत्र सुरेन्द्र शर्मा ने नौकरी लगवाने के नाम एक लाख 50 हजार रुपए ले लिए और नौकरी भी लगवाई है। पुलिस ने जांच के उपरांत अपराध सिद्ध पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है।