सूने घर का ताला तोडकर नगदी-गहने सहित 50 का माल उडाया, मामला दर्ज

भिण्ड, 27 दिसम्बर। भारौली थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरकापुरा गोरम में सूने घर का ताला तोडकर अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने एवं 30 हजार नगदी सहित 50 हजार का माल समेट ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कलूटी सिंह पुत्र जदुराज सिंह सोलंकी उम्र 42 साल निवासी ग्राम बर का पुरा गोरम ने पुलिस को बताया कि गत सोमवार की सुबह वह गांव में नदी पर शुद्धीकरण में बाल कटवाने गया था एवं उसकी पत्नी बच्चे ससुराल गए थे। घर में ताला लगा हुआ था, जब वह दोपहर में वह वापिस घर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और गोदरेज की अलमारी को चेक करने पर उसमें से 20 हजार कीमती सोने-चांदी के गहने व 30 हजार रुपए नगदी गायब थे। जिन्हें कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।