राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की समीक्षा एवं प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 03 अक्टूबर। जिले में शिक्षा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में गत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र गोहद के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय के एपीसी संदीप सिंह कुशवाह एवं शैलेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एपीसी संदीप सिंह कुशवाह द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि एनएएस सर्वे 2021 में रेण्डमली आधार पर चयनित विद्यालयों में 12 नवंबर को आयोजित की जाएगी, इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं। कुशवाह ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को ओएमआर शीट का भरना, प्रश्न बैंक में उपलब्ध प्रश्नों के अभ्यास कराना, मॉक टेस्ट आयोजित करना, लर्निंग आउटकम्स, से पाठों की मैपिंग करना, बच्चों में कमजोर लर्निंग आउटकम चिन्हित कर संबलन करना आदि महत्वपूर्ण काम शिक्षकों के द्वारा समय सीमा में किए जाने चाहिए उन्होंने लर्निंग आउटकम्स के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए गतिविधियों के माध्यम से किस प्रकार विषयगत लर्निंग आउटकम्स प्राप्त किए जा सकते हैं, इसका प्रायोगिक रूप प्रस्तुत किया, व्हाट्सएप आधारित एसेसमेंट में आ रही परेशानियों का निदान भी किया इसके साथ ही दक्षता उन्नयन के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बीआरसीसी गोहद श्रीमती कमलेश तोमर, बीएसी खेमनारायण शर्मा, शिवसिंह गुर्जर एवं नरेन्द्रसिंह भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।