भिण्ड, 26 दिसम्बर। जिले के मेहगांव एवं रौन थाना क्षेत्र में गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के दो मामले में सामने आए हैं। पुलिस फरियादियों की रिपोर्ट आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी श्याम पाराशर पुत्र महावीर प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी गीता भवन गली, सतमास मोहल्ला भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में वह अपने वाहन में अपनी पत्नी नेहा शर्मा के साथ सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी मौरोली तिराहे के पास पोरसा-मेहगांव रोड पर ईको वाहन क्र. एम.पी.30 सी.4102 के चालक ने उसके वाहन में कट मार दी, जिससे फरियादी व उसकी पत्नी सडक पर गिर गई, जब फरियादी ने ईको के चालक से ध्यान से वाहन चलाने को कहा तो वाहन में सवार चालक एवं अन्य तीन अज्ञात लोगों ने गाली गलौज कर फरियादी तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
रौन थाना पुलिस को फरियादी अजय उर्फ मुनमुन पुत्र अरविंद सिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम धनजा, थाना रेडर, जिला जालौन, हाल निवासी मछण्ड ने बताया कि सोमवार की रात्रि में आपसी विवाद के चलते आरोपीगण केशव एवं सहिल निवासी ग्राम बगियापुरा ने उसके बगियापुरा-उमेरला मोड मछण्ड पर घेर लिया और गालियां देने लगे, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।