भिण्ड, 24 दिसम्बर। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर ‘प्रबंधन एवं वाणिज्य के क्षेत्र में गणित की उपयोगिता’ विषय पर श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, बानमोर जिला मुरैना में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मप्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सौजन्य से किया गया। द्विसत्रीय इस कार्यशाला का सुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं भारत के प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मालनपुर के वरिष्ठ प्रबंधक अरुणेश सिंह भदौरिया एवं प्रोडक्शन इंजीनियर जितेन्द्र भदौरिया मौजूद रहे।
प्रथम सत्र में वरिष्ठ प्रबंधक अरुणेश सिंह भदौरिया एवं प्रोडक्शन इंजीनियर जितेन्द्र भदौरिया ने छात्र/ छात्राओं से आग्रह किया कि वे अथक परिश्रम के द्वारा रोजगारोन्मुखी प्रतिभा को निखारने के संबंध में प्रयत्नशील रहें। छात्र पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान को भी अधिक से अधिक प्राप्त करने का प्रयास करें। अरुणेश सिंह भदौरिया ने कहा कि आपका व्यक्तित्व व्यवहार ही जीवन का सार है, आपके द्वारा किए गए कार्यों के माध्यम से ही आप जाने एवं पहचाने जाएंगे। चाहे आपको व्यापारिक व्यवहार हो। आपका व्यवहार ही आपकी पहचान बनेगा, आगे आपके व्यापार एवं व्यवहार के माध्यम से ही आपको पहचाना जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने गणित विषय की जीवन में उपयोगिता से संबंधित प्रश्न पूछे एवं चर्चा की।