350 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित की

भिण्ड, 23 दिसम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की स्टीलिंग एग्रो इंडस्ट्री नोवा कंपनी में ईएसआई अस्पताल के सौजन्य से फैक्ट्री परिसर में कंपनी कर्मचारियों के लिए शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 350 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा जुखाम, खांसी, बुखार, अस्थमा, दर्द संबंधी समस्या, मौसमी बीमारियों का परीक्षण और सभी को बीपी, शुगर आदि की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

कंपनी के जनरल मैनेजर आदित्य शुक्ला ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा प्रति वर्ष कंपनी में काम करने वाले मजदूरों एवं स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है और उनको नि:शुल्क दवा वितरित की जाती है। जिससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर किया जाकर निरोग रहकर काम करने में कोई बाधा ना आए। कंपनी के डायरेक्टर मजदूरों के हित में अग्रणी हमेशा रहते हैं। शिविर में डॉ. आरके शुक्ला, डॉ. मोहम्मद यूसुफ खान, डॉ. कमल किशोर यादव, डॉ. विनीता लुक्त, स्टाफ नर्स मोहन सिंह आदि ने सहयोग दिया। इस अवसर पर कंपनी के एचआर मैनेजर अभिषेक पाण्डे, मैनेजर मनीष एवं सिक्योरिटी हेड रविन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।