भिण्ड, 23 दिसम्बर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव-2023 वर्चुअल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कलाकारों की आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य होगी। आयु की गणना 31 दिसंबर से होगी।
भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आठ विधाएं यथा- लोकगीत सामूहिक, लोकनृत्य सामूहिक, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग भाषण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विधाओं के लिए निर्धारित प्रतिभागियों की संख्या एवं समय के तहत सामूहिक लोकगीत के लिए प्रतिभागियों की संख्या 10 एवं समय 15 मिनिट, सामूहिक लोकनृत्य के लिए प्रतिभागियों की संख्या 10 एवं समय सात मिनट, एकल लोकनृत्य के लिए प्रतिभागियों की संख्या पांच एवं समय सात मिनट, एकल लोकगीत के लिए प्रतिभागियों की संख्या पांच एवं समय सात मिनिट, कहानी लेखन के लिए प्रतिभागियों की संख्या दो एवं समय 60 मिनट (एक हजार शब्द), पोस्टर मेंकिंग के लिए प्रतिभागियों की संख्या दो एवं समय 90 मिनट, भाषण के लिए प्रतिभागियों की संख्या दो एवं समय तीन मिनट, फोटोग्राफी (प्रगतिशील भारत, आत्मनिर्भर भारत, योगा/ खेल, शारीरिक फिटनेस, प्रकृति दृश्य में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों संख्या की दो एवं दो फोटोग्राफ इलेक्ट्रोनिक मोड निर्धारित किया गया है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी भिण्ड ने बताया कि वर्चुअल आयोजन में प्रतिभागी अपने प्रदर्शन का भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार निर्धारित समय सीमा का वीडियो बनाकर 26 दिसंबर शाम पांच बजे तक कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुराना रक्षित निरीक्षक कार्यालय पुलिस लाईन भिण्ड में उपलब्ध कराएंगे। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नं.993803505 पर संपर्क किया जा सकता है। 28 दिसंबर को चयन समिति के निर्णयानुसार कलाकारों का चयन किया जाएगा। जिले के चयनित कलाकारों को संभाग स्तरीय युवा उत्सव वर्चुअल में सम्मिलित कराया जाएगा। जिले के संगीत प्रेमियों से विभिन्न विधाओं में कलाकारों को सम्मिलित कराने का आह्वान किया गया है।