सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय सेवकों ने ली शपथ

भिण्ड, 22 दिसम्बर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारतरत्न’ स्व. अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली।
अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सुशासन की शपथ-सुशासन दिवस पर मैं सत्य निष्ठ से शपथ लेता हूं/ लेती हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा/ रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा/ रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य के पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/ रहूंगी की शपथ दिलाई गई। शनिवार व रविवार का अवकाश होने की वजह से अटलजी की जयंती के दो दिन पूर्व 22 दिसंबर को सुशासन की शपथ दिलाई गई।