भिण्ड, 20 दिसम्बर। मौ नगर में विगत दिनों से सुबह 6:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक अघोषित विद्युत की कटौती की जा रही है। जिसके चलते नगर वासियों में आक्रोश पनप रहा है। एक तरफ राज्य सरकार 24 घण्टे बिजली देने का वादा कर रही है, वहीं मौ नगर में इसके विपरीत कार्य हो रहा है। अधिकारियों की तानाशाही वजह से बिजली की कटौती सुबह 6:30 बजे अंधेरा होते हुए भी बिजली काट दी जाती है, जो 8:30 बजे तक बहाल की जाती है। बुधवार की सुबह 6:30 गई बिजली 9:30 बजे बहाल हो सकी। परीक्षा नजदीक होने के समय में छात्र एवं छात्राओं को सुबह पढने-लिखने में बहुत समस्या आ रही है। मौ वासियों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि विद्यार्थियों की परीक्षाओं के दृष्टिगत बिजली की कटौती सुबह 6:30 बजे के बजाए सात बजे से की जाए।