एसडीएम के आदेश का अमल न करने पर पटवारी निलंबित

भिण्ड, 19 दिसम्बर। तहसील द्वारा जारी आदेश पर अमल नहीं करने पर तहसील मिहोना के रहावली उवारी हल्का पटवारी को एसडीएम लहार ने निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राहुल शर्मा निवासी मारवाडी बाग लहार ने सोमवार को एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया था कि मौजा पटवारी रहावली उवारी तहसील मिहोना के हल्का पटवारी उमाकांत दोहरे द्वारा तहसीलदार मिहोना के प्रकरण क्र.769/अ-6(अ)/2022-23 में पारित आदेश दि. 16 अगस्त 2023 पर कई बार कहने के बाद भी अमल नहीं किया गया है। प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने से उमाकांत दोहरे पटवारी तहसील मिहोना को लहार एसडीएम द्वारा निलंबित कर दिया और राजस्व निरीक्षक मिहोना को निर्देश दिए कि वे निलंबित पटवारी का प्रभार समीपी हल्का पटवारी को हस्तांतरण कराएंगे। निलंबन अवधि पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय मिहोना रहेगा।