भिण्ड, 19 दिसम्बर। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने 20 दिन पूर्व लहार चुंगी पर हवाई फायर कर दशहत फैलाने वाले दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं तीन खाली खोखे बरामद किए हैं।
शहर कोतवाली पुलिस को अनुसार घटना का विवरण संक्षिप्त में इस प्रकार है कि गत 30 नवंबर की शाम करीब पांच बजे मोटर साइलिक पर तीन व्यक्ति सवार होकर आए और दहशत फैलाकर अपनी रंगदारी दिखाने के लिए कट्टा लहराकर तीन राउण्ड हवाई फायर किए। तीनों व्यक्ति मुंह पर कपडा बांध कर आए थे। उक्त घटना का अपराध क्र.536/23 धारा 308 भादंवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस-पास सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी सहायता लेकर तीनों आरोपियों की पहचान की गई। जिनकी गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत को विश्वनीय मुखबिर से सूचन मिली कि प्रकरण का मुख्य आरोपी एवं उसका साथ भिण्ड आए हुए हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने मय बल के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा मुख्य आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा एवं तीन खाली खोखे बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार, अतुल सिंह भदौरिया, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र सिंह भदौरिया, त्रिवेन्द्र सिंह, दिलीप सविता, आरक्षक राहुल सिकरवार, राहुल राजावत, दीपक राजावत, अभिषेक यादव, भरतलाल पाठक, मोहित यादव, शिवम तोमर की सराहनीय भूमिका रही।