कुंवरपुरा बम्बा के पास से मिली अधेड की लाश

भिण्ड, 18 दिसम्बर। दबोह थानांतर्गत ग्राम कुंवरपुरा बम्बा के पास एक अधेड व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार बसंत पुत्र कुंवर रजक निवासी वार्ड क्र.तीन रीक्षा मोहल्ला दबोह ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई भोगीराम रजक उम्र 56 साल रविवार दोपहर खाना खाकर टहलने की कहकर घर से निकला था। जब वह शाम तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश की, लेकिन सोमवार की सुबह हमारा भतीजा उसे ढूंढते कुंवरपुरा की तरफ गया, तब उसे बम्बा के पास उसकी लाश पडी हुई मिली। मृतक आदतन शराबी बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए लहार अस्पताल भेज दिया है।