खेत की मेड के विवाद पर युवक को मारी गोली

भिण्ड, 12 दिसम्बर। देहात थाना इलाके के ग्राम दीनपुरा में खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के पांच लोगों ने एकराय होकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया, जिससे एक युवक को कई छर्रे लगे।
जानकारी के मुताबिक रिंकू पुत्र ब्रह्मानंद यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम दीनपुरा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम श्यामराज पुत्र दयाराम यादव, अन्नु एवं पंकज पुत्रगण पुष्पराज यादव निवासीगण ग्राम दीनपुरा, सचिन यादव निवासी ग्राम डिडीखुर्द एवं अनिकेत यादव निवासी ग्राम डिडीकलां उसके घर पर आए और खेत की मेड को लेकर विवाद करने लगे। गालियां दीं एवं अन्नू यादव ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया, जिससे गोली के छर्रे रिंकू के पेट, सीने, दोनों हाथों एवं दोनो पैरों में लगे, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 294, 147, 148, 149 भादंवि के तहत अपराध क्र.762/23 दर्ज कर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।