कलेक्टर ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

आईईसी वेन पंचायतों एवं नगरीय निकाय में पहुंचकर योजनाओं का प्रचार करेगी

भिण्ड, 11 दिसम्बर। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, एसडीएम अटेर पराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से लाभान्वित करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यात्रा में आईईसी वेन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचकर कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चलेगी। भारत सरकार द्वारा भिण्ड जिले को आईईसी वेन उपलब्ध कराई गई हैं। आईईसी वेन द्वारा सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आईईसी वेन में उपलब्ध ऑडियो विजुअल एड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट इत्यादि से सूचनाओं और जानकारियों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
नगरीय क्षेत्र में प्रति 10 हजार जनसंख्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें पिछडी, कम आय वाली और सघन शहरी बस्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। बडे नगरीय क्षेत्रों में एक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। आईईसी वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पहले संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। हितग्राहियों के आवेदन लिए जाएंगे। हितग्राहियों का चयन और आवेदनों के निराकरण संबंधी कार्रवाई की जाएगी।
सुविधायुक्त मोबाइल वेन से होगा प्रचार-प्रसार
शहरी क्षेत्रों में मोबाइल वेन उन स्थानों पर जाएगी, जहां दस हजार से ज्यादा जनसंख्या है। मोबाइल वेन में एलईडी स्क्रीन, ऑडियो विजुअल सामग्री ब्रोशर, बुकलेट से सज्जति होगी। कलेक्टर द्वारा निर्धारित नोडल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाई गई है।