भिण्ड, 09 दिसम्बर। विधानसभा क्षेत्र क्र.12 मेहगांव से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक राकेश शुक्ला द्वारा 10 दिसंबर रविवार को दोपहर एक बजे रामलीला मैदान सरस्वती स्कूल के सामने गांधी रोड मेहगांव में आभार सभा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मेहगांव मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।
विधायक राकेश शुक्ला सभा में भारतीय जनता पार्टी मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेतृत्व एवं चुनाव प्रभारी, चारों मण्डल अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी, बूथ प्रभारी एवं पार्टी कार्यकर्ता, देवतुल्य मतदाता बंधुओं एवं बहनों से रूबरू होकर आभार प्रकट करेंगे।