लहार विधानसभा में जगह-जगह होगा भव्य स्वागत, तैयारियां जोरों पर
भिण्ड, 06 दिसम्बर। लहार विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू का सात दिसंबर का प्रथम विधानसभा आगमन हो रहा है। वे सुबह नौ बजे पूजा-अर्चना के बाद ग्राम बिरखडी पहुंचेंगे, जहां से नहर पट्टी होते हुए पचोखरा पहुंचेंगे। वहां से मछण्ड फिर मिहोना होते हुए लहार पहुंचेंगे। जहां से चोरई होते हुए दबोह व आलमपुर पहुंचेंगे।
इस मौके पर अपने चहेते विधायक की अगुवाई के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनमानस भी अपने-अपने स्तर पर स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि अम्बरीश शर्मा गुड्डू विधायक बनने के बाद पहली बार विधानसभा में आ रहे हैं। भाजपा विधायक कल भिण्ड से लेकर आलमपुर तक एक रोड शो के माध्यम से जनमानस से मुलाकात करेंगे, जिसकी व्यापक तैयारी बडे पैमाने पर प्रांरभ हो गई हैं और भाजपा समर्थकों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर में जगह-जगह नवनिर्वाचित विधायक के सम्मान में होर्डिंग-बैनर लगाने की होड लगी हुई है।