भिण्ड, 06 दिसम्बर। जिले की नगर परिषद मालनपुर में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला नसबंदी शिविर लगभग प्रत्येक महीने लगाया जाता है। जो कि जिला सीएमएचओ की देख-रेख में चलता है। जो कि समूचे जिले में सबसे ज्यादा महिला नसबंदी की गई है। इस स्वास्थ्य केन्द्र की समूची देख-रेख की व्यवस्था डॉ. मोहनीश तोमर प्रभारी के निर्देशन में किया जा रही है। इस शिविर में मंगलवार को एक दर्जन से अधिक महिला नसबंदी की गई। इसी प्रकार इन्हें मिलाकर 55 महिला नसबंदी तीन माह में की गई हैं।
ज्ञात रहे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर में महिला डॉक्टर एवं चिकित्सा संबंधी स्टाफ की बहुत कमी है। मप्र शासन इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ध्यान दे तो बडा अस्पताल बनाया जा सकता है। इस स्वास्थ्य केन्द्र की देखभाल, बाउण्ड्री, गार्डन, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था स्वयं सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. मोहनीश तोमर करते हैं। क्षेत्र की जनता की मांग है कि इस स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ और महिला डॉक्टर की व्यवस्था कर अस्पताल का विस्तार किया जाए। ताकि जिससे कि इमरजेंसी मरीज और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढती दुर्घटनाओं का उपचार होने लगे। यदि उपचार मालनपुर अस्पताल में मिल जाएगा तो मरीजों की जान बचाई जा सकती है। क्योंकि इमरजेंसी मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधा न मिलने के कारण उन्हें 20 किमी की दूरी तय कर ग्वालियर जाना पडता है। जिससे छुटकारा मिल सके।