भिण्ड, 06 दिसम्बर। जिले के लहार एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हुईं दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति व भैंस घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को फरियादी संतोष कुमार पुत्र विद्याधर रजक निवासी रेंढर जिला जालौन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को उसके ताऊ के लडके मंगल पुत्र राधेचरण रजक एवं जसराम रजक मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी ग्राम बिजपुरा के पास लहार-रेंढर रोड पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.0986 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मंगल की मौके पर मौत हो गई तथा जसराम घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वाइक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी संजय पुत्र जीपाल उर्फ जयपाल जदौन उम्र 24 साल निवासी जैतपुरा ने बताया कि गत तीन दिसंबर को वह अपनी भैंस को लेकर जा रहा था, तभी अल्टो कार क्र. यू.पी.78 ई.एफ .755 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी भैंस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसे चोटें आई हैं। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।