जिले में शीत लहर के कारण आगनवाडीयों के समय में परिवर्तन

कलेक्टर ने जारी किए आदेश

भिण्ड, 04 दिसम्बर। भिण्ड जिले में शीत लहर को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए आंगनबाडियों के प्रारंभ होने के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए।
कलेक्टर ने मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के भोपाल के परिपालन में आगामी शीत ऋतु में शीत लहर से बच्चों के स्वास्थ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला भिण्ड अंतर्गत संचालित समस्त आंगनबाडी केन्द्रों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आंशिक परिवर्तन किया है। जिसमें आंगनबाडी केन्द्र खोलने का समय सुबह 10 बजे, बच्चों के नाश्ते का समय 10:15 बजे, बच्चों के भोजन का समय दोपहर 12:30 बजे, बच्चों की आंगनबाडी केन्द्र से छुट्टी दो बजे, दो बजे से शाम चार बजे तक आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट, अभिलेखों का संधारण एवं अन्य गतिविधियां पूर्ववत रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर 28 फरवरी 2022 तक प्रभावशील रहेगा।