भिण्ड, 02 दिसम्बर। झटके की पुरानी बीमारी से पीडित महिला के लिए मालनपुर थाने की इमरजेंसी एम्बुलेंस 108 क्र. एन.एस.8056 एक बार फिर जीवन दायिनी साबित हुई।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम शेरपुर की रहने वाली महिला सविता पत्नी रायसिंह माहोर उम्र 22 वर्ष पिछले कई सालों से झटका की बीमारी से पीडित थी, उसका पति भी अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता ह,ै इस कारण सविता अपने माता-पिता के यहां आ गई थी, गुरुवार की रात्रि को उसको फिर झटके आना चालू हो गए, जैसे तैसे परिजनों ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की सरकारी सुविधा की जानकारी ना होने के अभाव में ने रात निकाली, सुबह किसी ग्रामीण ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के उपयोग की जानकारी दी तब जाकर सविता के पति रायसिंह ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को फोन करके महिला के बारे में सूचना दी, मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस क्र. एन.एस.8056 के पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी अपने साथी ईएमटी विनय शर्मा के साथ बिना समय गंवाए शेरपुर गांव पहुंचे। दर्द से कराह रही पीडित महिला सविता को जब पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी देखा तो उन्होंने तुरंत महिला और उसके परिजनों के साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पहुंच कर उसको भर्ती करवा कर सविता का इलाज चालू करवाया, जिससे सविता को पुरानी झटका की बीमारी से आराम मिल सके। प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद डॉक्टर ने सविता की गंभीर हालत को देखते हुए उसको ग्वालियर ले जाने के लिए उसके परिजनों को रेफर करने के बारे में बताया, जिससे सविता को बीमारी से राहत मिल सके। परिजनों ने तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को फोन लगाया, वहीं अस्पताल परिसर में पास में ही खडी मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को सविता को ग्वालियर ले जाने के लिए रैफर के बारे में सूचना दी गई, पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और उनके साथी ईएमटी विनय शर्मा ने बना देरी किए झटकों की बीमारी से पीडित महिला सविता को तुरंत मेडिकल कॉलेज जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर ले जाकर भर्ती करवाकर उनका इलाज चालू करवाया। 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के कर्मचारी पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और उनके साथी ईएमटी विनय शर्मा के पूर्ण सहयोग और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए सविता के पति रायसिंह और उनके परिजनों ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि वास्तविकता में 108 इमरजेंसी एंबुलेंस एक नि:शुल्क सच्ची जीवन दायिनी सेवा है।