करंट लगने दो लोगों की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 28 नवम्बर। जिले के गोरमी एवं गोहद थाना क्षेत्र में विद्युत करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को वीरपाल पुत्र हरदयाव यादव उम्र 40 साल निवासी मोहवपुर खुर्द जिला अशोक नगर ने सूचना दी कि सोमवार की दोपहर में दीपेन्द्र पुत्र प्रहलाद यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम पाडरी जिला अशोकनगर, मानहड-पिपाहडी रोड पर खेरिया गांव के पास विद्युत लाइन पर काम कर रहा था, तभी अचानक ने लाइन में करंट आ जाने से उसकी करंट लगने से मौत हो गई। उधर गोहद थाना पुलिस को गोहद अस्पताल में पदस्थ राधेश्याम पुत्र ग्यादीन शर्मा ने सूचना दी कि ठाकुर दास पुत्र मनीराम कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम बंधा बरथरा को बिजली का करंट लग गया था, उसे अचेत अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने अपना दम तोड दिया।