कृष्ण ने दुनिया में मित्रता की मिसाल कायम की : प्रशांत महाराज

फूफ में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान किया सुदामा चरित्र का वर्णन

भिण्ड, 27 नवम्बर। फूफ कस्बे के वार्ड क्र.14 गायत्री नगर कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पं. प्रशांत महाराज ने अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया।
पं. प्रशांत महाराज ने सोमवार को कृष्ण उद्धव के संवाद व सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि कृष्ण ने दुनिया में मित्रता की मिसाल कायम की। सुदामा के पैरों को अपने आंसुओं से धोना, उनके लिए नंगे पैर दौडकर उन्हें हृदय से लगाना और चावल को ग्रहण करना। जैसे व्यक्तित्व भगवान श्रीकृष्ण के लिए ही संभव है। उन्होंने कहा कि वैसे तो भगवान का भजन कभी भी किया जा सकता है। लेकिन कार्तिक मास में नारायण भजन करने का फल अधिक होता है। कथा दोपहर के समय आरंभ की जा रही है और शाम के समय आरती होने के बाद कथा विश्राम किया जा रहा है। इसके बाद कथा सुनने के लिए आए हुए सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया जाता है। कथा के बीच में ही आनंद दायक संगीतमय भजन भी किए जा रहे हैं। कस्बे के वार्ड क्र.14 गायत्री नगर कॉलोनी में हो रही भागवत कथा में कथा का श्रवण करने के लिए बडी संख्या में भक्तजन पहुंचे।