भिण्ड, 22 नवम्बर। सर्व शिक्षा-नवभारत साक्षरता अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ. मयंक तोमर भारत सरकार के महत्वाकांक्षी नवभारत साक्षरता अभियान को भिण्ड जिले में प्रमोट करेंगे। इससे संबंधित राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपेंगे। डॉ. तोमर का जिले में आगमन माह के अंत तक होगा। इस दौरान वे भिण्ड जिले की साक्षारता दर पर विस्तृत सर्वेक्षण करेंगे।
डीडीओ वेतन देयक माह की एक तारीख के पूर्व कोषालय में प्रस्तुत करें
भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त आहरण-संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधिकारी/ कर्मचारियों के वेतन देयक माह की एक तारीख के पूर्व अनिवार्य रूप से जिला कोषालय भिण्ड को अग्रेषित करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि मप्र कोषालय संहिता 2020 के सहायक नियम 109 के अनुसार शासकीय सेवकों को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन भुगतान होना चाहिए। अंतिम कार्य दिवस को यदि एजेंसी या राज्य शासन का सार्वजनिक अवकाश हो तो वेतन भत्ते का भुगतान (मार्च पेड अप्रैल के वेतन को छोडकर) अंतिम दो कार्य दिवस में जिस माह से संबंधित है किया जाए। वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा ने बताया कि देखने में आ रहा है कि जिले के कतिपय आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन नियत समय पर प्रस्तुत न करते हुए वेतन देयक कोषालय में विलंब से लगाए जाते हैं, जो कि नियमानुसार न होकर मप्र कोषालय संहिता के नियमों के विपरीत है।