भिण्ड, 20 नवम्बर। सुरपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम किशूपुरा में विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदान केन्द्र क्र.71 माध्यमिक शाला भवन किशूपुरा पर मतदान प्रक्रिया को दूषित करने, मतदान की गोपनीयता भंग करने, आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं गाली गलौज करने वाले दो पोलिंग एजेंस सहित चार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर धारा 123, 131, 132 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 171-सी(2)(6), 186, 188, 294, 506, 34, भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मतदान केन्द्र क्र.71 किशूपुरा के पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार पुत्र दर्शन सिंह उम्र 50 साल निवासी ग्वालियर ने बताया कि गत शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के दौरान आरोपीगण सतेन्द्र भदौरिया, सतंोष सिंह निवासी ग्राम किशूपुरा एवं दो अज्ञात आरोपियों ने मतदान केन्द्र में घुसकर मतदान की गोपनीयता भंग कर मतदान को प्रभावित किया एवं शासकीय कार्य में बाधा डालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया। साथी ही मतदान कर्मियो के साथ गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी भी दी।