भिण्ड, 20 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दो स्थानों से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने व नगदी सहित 90 हजार रुपए कीमती मशरूका चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया कपूरी देवी पत्नी प्रेमजीत नरवरिया उम्र 28 साल निवासी अबंती नगर अटेर रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे सोने के पुराने इस्तेमाली गहने चार चूडी, एक कॉलर, दो जोडी कान की बिजली, तीन अंगूठी, एक जंजीर, एक मनचली एवं चांदी की तीन जोडी तोडिया चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कीमत 42 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं फरियादी महेन्द्र पुत्र जनक सिंह बरैया उम्र 33 साल निवासी कबीर कॉलोनी अटेर रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे सोने के पुराने इस्तेमाली गहने दो अंगूठी, दो जंजीर, एक हार, एक ओम, चांदी की एक जोडी तोडिया एवं 18 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 48 हजार रुपए बताई जा रही है।