अनाधिकृत रूप से रैली निकालने और एमसीसी के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
भिण्ड, 15 नवम्बर। विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य द्वारा अनाधिकृत रूप से रैली निकालने और निर्वाचन आयोग के आदेश आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 1.30 बजे गंज बाजार गोहद में भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य द्वारा करीब 200 से 250 लोगों के साथ रैली निकाली जा रही थी, उक्त रैली निकालने के संबंध में प्रत्याशी लालसिंह आर्य से अनुमति पेश करने हेतु कहा गया, तो उनके द्वारा उक्त रैली निकालने के संबंध में कोई वैध अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आयोग के निर्देश अनुसार अनाधिकृति रूप से रैली निकाली जाकर आदेश की अव्हेलना करने पर थाना गोहद में धारा 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।