कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर, पति पत्नी सहित तीन की मौत

एक की हालत नाजुक, कार चालक घटनास्थल पर कार छोडकर भागा

भिण्ड, 15 नवम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत गुरीखा-इकाहरा चौराहे नेशनल हाईवे 719 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कार चालक ने दो बाइक सवार में टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे बाइक पर सवार पति-पत्नी ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया। वहीं एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती काराया गया है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति दंपत्ति श्वेता पत्नी राहुल गुप्ता, एवं राहुल पुत्र अशोक कुमार गुप्ता उम्र 28 साल निवासी इटायली गेट वार्ड क्र.छह एवं दूसरी बाइक पर सवार युवक श्यामू गुर्जर पुत्र चरन सिंह उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी लटकनपुरा एवं उसका भाई रामू गुर्जर बुधवार की सुबह 10.30 बजे कहीं जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे 719 गुरीखा मोड के पास ग्वालियर की तरफ से आ रही क्रेटा कर के चालक ने तेजी से लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए सामने से दोनों बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक पर युवक श्यामू गुर्जर मौके की मौत हो गई। तथा दूसरी बाइक पर सवार दंपति स्वेता पत्नी राहुल गुप्ता की गंभीर हालत में उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं मृतक श्यामू गुर्जर के भाई रामू को गंभीर हालत में परिजन अपने निजी वाहन से उपचार के लिए बिरला अस्पताल ग्वालियर ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।
राहगीरों की सूचना पर मालनपुर थाने के एसआई प्रदीप सिंह भदौरिया तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को सूचना दी, मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी जल्दी ही मौके पर पहुंचे और घायल दंपत्ति श्वेता पत्नी राहुल गुप्ता, एवं राहुल पुत्र अशोक कुमार गुप्ता उम्र 28 साल निवासी इटायली गेट वार्ड क्र.छह गोहद को लेकर तुरंत मेडिकल कॉलेज जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर पहुंचाकर दोनों दंपत्ति का इलाज चालू करवाया, किंतु उपचार के दौरान पति-पत्नी ने अपना दम तोड दिया।