कांग्रेसजनों ने दबोह के वार्ड सात में किया जनसंपर्क

भिण्ड, 08 नवम्बर। लहार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविन्द सिंह के समर्थन में बुधवार को दबोह नगर के कांग्रेसजनों ने वार्ड क्र.सात पतारा मोहल्ला में जनसंपर्क किया। कांग्रेस के सदस्यों ने वार्ड वासियों के घर-घर जा कर कांग्रेस के वचन-पत्र को समझया, साथ ही लोगों से डॉ. गोविन्द सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष रूपनारायण खटीक, पूर्व पार्षद शेरे पठान, सुरेश कौरव, मुन्ना कौरव, भानु दुबे, शिवकुमार गुप्ता, दीपू, छोटू, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।