गोहद के बसपा प्रत्याशी ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन
भिण्ड, 08 नवम्बर। विधानसभा क्षेत्र गोहद से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सोलंकी ने अपने सैकडों कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ गला मण्डी तिराहा पर चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन किया।
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि गोहद विधानसभा क्षेत्र से मेरा कोई नया रिश्ता नहीं है, यह मेरा एक परिवार के समान है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर इस क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को अगर कांटा भी चुभता है तो उसका दर्द मुझे पहले होगा। सोलंकी ने भाजपा कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक इन दोनों ही पार्टियों ने इस क्षेत्र की भोली भाली जनता के साथ छल कपट की राजनीति करने का काम किया है, क्योंकि यह वो राजनीतिक पार्टियां हैं जो घाव पर नमक छिडकने जैसा कार्य करती हैं और चुनाव के समय इस क्षेत्र की भोली भाली जनता को अपनी लुभावनी बातों में फंसाकर अपना उल्लू सीधा करने का कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार गोहद विधानसभा क्षेत्र की जनता इन धोखेबाज नेताओं को ईंट का जबाव पत्थर देने के लिए तैयार है। इस दौरान उनके साथ सैकडों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।