कृषि उपज मण्डी से उड रहे धूल के गुब्बारे लोग परेशान

भिण्ड, 04 नवम्बर। इन दिनों कृषि उपज मण्डी आलमपुर में धान की जबरदस्त आवक हो रही है। हर रोज कृषि उपज मण्डी में सैकडों ट्रैक्टर ट्रालियों की कतार लगी दिखाई देती है। लेकिन कृषि उपज मण्डी आलमपुर में आने-जाने के लिए पक्की सडक और मण्डी परिसर में सीसी न होने के कारण ट्रैक्टर ट्रालियों की आवाजाही के कारण दिनभर धूल के गुब्बारे उडते हैं। जिससे कृषि उपज मण्डी के आस-पास निवास करने वाले लोग तथा मण्डी के समीप के दुकानदार बेहद परेशान हैं।
कृषि उपज मण्डी के आस-पास निवास करने वाले लोगों ने बताया कि मण्डी में आने-जाने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों से इतनी धूल उडती है कि जब लोग सुबह घरों और दुकानों में साफ सफाई करते हैं तो उनके घरों और दुकानों के अंदर से करीब आधा तसला धूल निकलती है। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए लोग इस समय घरों और दुकानों की साफ सफाई कर रंगाई पुताई कर रहे हैं। तो वहीं कृषि मण्डी में आने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों से उडने वाली धूल लोगों की मेहनत पर पानी फेर रही है। कृषि मण्डी से उडने वाली धूल से लोग परेशान तो हैं ही, यदि इस ओर जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो लोग एलर्जी सहित अन्य बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।